मनेन्द्रगढ़30 अक्टूबर 2023।विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर- सोनहत (अ.ज.जा.) तथा 02 मनेन्द्रगढ़ हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक ललीत मोहन रयाल (आई.ए.एस.) (मोबाईल नंबर 7587016671) एवं व्यय प्रेक्षक सौरभ नारायण नायक (आई.आर.एस.) मोबाईल नंबर 7587016673) मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में उपस्थित हैं। आम नागरिक व्यक्तिगत तौर पर उनसे मिलकर निर्वाचन से संबंधित अपनी बात सप्ताह में मंगलवार एवं शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक हसदेव रेस्ट हॉउस, नई लेदरी मनेन्द्रगढ़ में उनके समक्ष रख सकते हैं।
आमजन हसदेव हाउस में सामान्य प्रेक्षक से कर सकते हैं मुलाकात

Must read
More articles
- Advertisement -