कोरबा।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के तीन दिवसीय कोरबा प्रवास में 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं को जनजन तक पहुचाने के लिए कोरबा पहुचे केंद्रीय मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली । भाजपा नेताओं के साथ बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक भी उनसे मिलने पहुचे । वही भगवान राम पर आस्था रख कोरबा के समाज सेवी व कांग्रेस नेता राजन बर्नवाल ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज से मुलाकात की और अपनी आस्था प्रकट की ।
राजन बरनवाल पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। राजन बरनवाल जिनकी निहारिका क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ है । राजन बरनवाल रवि शंकर शुक्ला नगर वार्ड क्रमांक 23 से भी पिछली बार कांग्रेस के सीट से प्रत्याशी के रूप में पार्षद चुनाव भी लड़ा था।
कोरबा प्रवास मे आए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से राजन बरनवाल एकांत रूम में करीब एक डेढ़ घंटा आपस में गुप्तगु की।
आपस में क्या रणनीति की बात हुई यह तो नहीं मालूम नही लेकिन आगे की क्या रणनीति होगी यह आने वाला समय में बताएगा।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं कांग्रेस नेता राजन बरनवाल आपस में उनके एक डेढ़ घंटे तक आपस में क्या चर्चा हुई यह अभी तक सस्पेंस बना हुआ है इससे कोरबा शहर में कयास लगाया जा रहा है आने वाले समय में छत्तीसगढ़ शासन में राजस्व मंत्री रहे जय सिंह अग्रवाल के कट्टर समर्थक माने जाने वाले कांग्रेस नेता राजन बरनवाल बहुत जल्दी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।