Friday, November 22, 2024

        मैनपाट के स्थानीय युवाओं व एसबीएमजी टीम द्वारा पर्यटन सह धार्मिक स्थलों के आस-पास की स्वच्छता व स्वच्छ वातावरण हेतु किया जा रहा सतत प्रयास

        Must read

        बूढ़ानाग जलप्रपात परिसर के आस-पास व अन्य स्थलों में स्वच्छता श्रमदान कर पर्यटकों से किया गया स्वच्छाग्रह

        सरगुजा। ”स्वच्छ व सुंदर मैनपाट अभियान”अंतर्गत रविवार को कलेक्टर  विलास भोस्कर के मार्गदर्शन तथा जिला पंचायत सीईओ  नूतन कुमार कंवर के निर्देशन में मैनपाट के धार्मिक आस्था केंद्र व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बूढ़ानाग परिसर के आस-पास मैनपाट के युवा ब्रिगेड, जनपद के एसबीएमजी टीम व सक्रिय ग्रामीणों द्वारा “स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। टीम ने लगातार तीसरे रविवार को अपना स्वच्छता अभियान जारी रखा है। इस दौरान जनपद मैनपाट के स्वच्छता आइकॉन  कमलेश सिंह भी मौजूद रहे।

        स्वच्छता टीम के सदस्यों द्वारा ग्राम परपटिया स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल व धार्मिक आस्था का केंद्र बूढ़ानाग पहुँच कर जलप्रपात परिसर के आस-पास व अन्य स्थलों में फैले कचरों को एकत्रित कर सेग्रिगेशन सेंटर पहुंचाया गया। मैनपाट के स्वच्छता टीम द्वारा “स्वच्छ मैनपाट – स्वस्थ मैनपाट” हेतु पर्यटन स्थलों के आस-पास फैले गंदगी का सफाई कर जन-जागरूकता हेतु सतत रूप से अभियान चलाया जा रहा है। मैनपाट स्वच्छता टीम के युवा विशाल सिंह व उनके टीम ने बताया कि स्वच्छता किसी एक व्यक्ति विशेष की जिम्मेदारी नहीं है, यह पूरे समाज की जिम्मेदारी है। अभियान के माध्यम से पर्यटन स्थलों के स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, साथ ही इस अभियान से सभी युवाओं व अन्य नागरिकों को जोड़ने का प्रयास भी किया जा रहा है। इस दौरान पर्यटकों को स्वच्छाग्रह करते हुए दर्शनीय स्थलों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article