दूरभाष क्रमांक 7817359720 पर की जा सकती है शिकायत
जांजगीर-चांपा 29 जनवरी 2025। नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय जांजगीर-चांपा में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के मद्देनजर जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के 24 घंटे संचालन के लिए अधिकारी, कर्मचारियों की तैनाती की गई है। उक्त कंट्रोल रूम में स्थापित दूरभाष का क्रमांक 7817359720 है।