Tuesday, July 15, 2025

        निगम प्रशासन ने जारी किया आदेश,18 एवं 19 दिसंबर को बंद रहेगा पशुवध

        Must read

          कोरबा 12 दिसम्बर 2023।18 दिसम्बर सोमवार को गुरू घासीदास जयंती एवं 19 दिसम्बर मंगलवार को संत तारण तरण जयंती के विशिष्ट पावन अवसर पर नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत पशुवध कार्य व मांस बिक्री की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा अपने क्षेत्र के समस्त वधशालाओं व पशुवधकर्ताओं को आदेश देते हुए कहा गया है कि वे 18 एवं 19 दिसम्बर को किसी भी प्रकार का पशुवध कार्य न करें, मांस का विक्रय न करें तथा दुकानों को बंद रखें। यदि किसी भी दुकान में मांस का विक्रय करते पाया जाता है तो मांस जप्त कर संबंधित के विरूद्ध यथोचित कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article