Saturday, October 5, 2024

        निगम का पुनरीक्षित बजट वर्ष 2022-23 एवं बजट वर्ष 2023-24 सदन द्वारा अंगीकृत

        Must read

        नगर निगम कोरबा का साधारण सम्मिलन सम्पन्न

        कोरबा,31 मार्च 2023 – नगर पालिक निगम कोरबा का पुनरीक्षित बजट वर्ष 2022-23 एवं बजट वर्ष 2023-24 सदन द्वारा बहुमत के साथ अंगीकृत किया गया, वहीं सदन में प्रस्तुत अधिकांश प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित होने के साथ ही अन्य प्रस्ताव बहुमत के आधार पर पारित किए गए, जबकि एक प्रस्ताव को सदन द्वारा स्थगित किए जाने व परीक्षण उपरांत सदन के समक्ष पुनः लाए जाने का निर्णय लिया गया, वहीं भूखण्ड व्ययन के संबंध में प्रस्तुत एक अन्य प्रस्ताव को सदन द्वारा निरस्त किया गया।

        सभापति श्यामसुंदर सोनी की अध्यक्षता तथा महापौर राजकिशोर प्रसाद व आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय की उपस्थिति में टी.पी.नगर स्थित राजीव गांधी आडिटोरियम में नगर पालिक निगम कोरबा का साधारण सम्मिलन आयोजित किया गया था, सम्मिलन में प्रस्तुत निगम का पुनरीक्षित बजट वर्ष 2022-23 एवं बजट वर्ष 2023-24 बहुमत के आधार पर सदन द्वारा अंगीकृत किया गया।

        इसी प्रकार संत कबीर जयंती समारोह हेतु सहयोग राशि के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव सर्वसम्मति से, दादरखुर्द मानिकपुर में सार्वजनिक रथयात्रा के आयोजन में सहयोग के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। नगर पालिक निगम केरबा के विभिन्न स्थलों में निर्मित दुकानों के आबंटन संबंधित प्रस्ताव आवश्यक संशोधन के साथ सर्वसम्मति से पारित हुआ। कोसबाडी के रिक्त भूखण्ड क्र. 69, 70, 72, 98/ए एवं 109 तथा नेहरूनगर कोरबा के भूखण्ड 94 एवं 95 के आबंटन के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव बहुमत के आधार पर पारित हुआ। पं.रविशंकर शुक्लनगर विस्तार कोरबा स्थित रिक्त व्यवसायिक भूखण्ड क्र. सी./14 के व्ययन के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव बहुमत के आधार पर पारित किया गया, जबकि पं.रविशंकर शुक्लनगर विस्तार कोरबा में आई.डी.एस.एम.टी. योजनांतर्गत रिक्त आवासीय भूखण्डों के आबंटन संबंधी प्रस्ताव को सदन द्वारा स्थगित किया गया तथा परीक्षण उपरांत पुनः लाए जाने का निर्णय लिया गया। शारदा विहार कोरबा के रिक्त भूखण्डों के आबंटन के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव बहुमत के आधार पर पारित हुआ, वहीं मल्टीलेवल पार्किंग को व्यवसायिक काम्पलेक्स के रूप में परिवर्तित कर नगर पालिक निगम कोरबा को भवन का स्वामित्व हस्तांरित करने संबंधी प्रस्ताव भी बहुमत के आधार पर पारित हुआ। इसी प्रकार कोसाबाड़ी महाराणा प्रताप नगर कोरबा के रिक्त भूखण्डों के व्ययन संबंधी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। पं.रविशंकर शुक्लनगर विस्तार कोरबा के रिक्त भूखण्डों के व्ययन के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव को सर्वसम्मति से निरस्त कर दिया गया। पुरानी बस्ती में बने नए भवन को सियान सदन के रूप में घोषित करने के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ, वहीं केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 हेतु सहयोग प्रदान करने के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। 15वें वित्त योजना अंतर्गत तैयार किए गए सीवरलाईन कार्ययोजना के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया, वहीं निगम क्षेत्रांतर्गत मेजर ध्यानचंद चौक से गोपालपुर तक पाईप लाईन विस्थापन कार्य के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित हुआ। बालको जोन अंतर्गत निर्मित कब्रिस्तान को मसीही समाज को हस्तांतरण किए जाने संबंधी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किए जाने के साथ ही वार्ड क्र. 01 अग्रसेन तिराहा से ओव्हरब्रिज तक, वार्ड क्र. 07 गायत्री मंदिर स्कूल से हनुमान मंदिर सामुदायिक भवन तक, वार्ड क्र. 02 सुनालिया ब्रिज से अग्रसेन तिराहा तक, गुरूघासीदास चौक से एस.ई.सी.एल.गेट मुड़ापार तक, दादरखुर्द से भालूसटका तक, वार्ड क्र. 51 चौरसिया चिकन सेंटर से एन.टी.पी.सी. प्लांट रोड तक सड़क डामरीकरण कार्य के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव सर्वसम्मति से, नगर निगम क्षेत्र के कोसाबाड़ी जोन अंतर्गत वार्ड क्र. 22 एच.आई.जी.कालोनी एम.पी.नगर एवं शिवाजीनगर, वार्ड क्र. 28 आर.पी.नगर में बी.टी. रोड निर्माण कार्य संबंधी प्रस्ताव सर्वसम्मति से, कोरबा जोन अंतर्गत सुनालिया चौक से सीतामणी चौक तक, आर.एस.एस.नगर जोन अंतर्गत मैगजींनभांठा से बिरसामुड़ा तक एवं बांकीमोंगरा जोन अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर बी.टी. रोड निर्माण कार्य संबंधी प्रस्ताव सर्वसम्मति से तथा कोसाबाड़ी जोन अंतर्गत आई.टी.आई.चौक से चेकपोस्ट तक एवं आर.एस.एस.नगर जोन अंतर्गत एस.ई.सी.एल.गेट से रेलवे कालोनी ग्राउण्ड तक बी.टी. रोड निर्माण कार्य संबंधी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।

        नगर पालिक निगम केरबा के विभिन्न वार्डो में सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव बहुमत से पारित किया गया, जबकि नगर पालिक निगम कोरबा के विभिन्न वार्डो में सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य संबंधी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ। बरबसपुर डम्पिंग यार्ड में लेगेसी वेस्ट निष्पादन/प्रसंस्करण कार्य संबंधी प्रस्ताव भी सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। सदन में 24वें संकल्प के रूप में सम्पत्तिकर निर्धारण हेतु भूमि एवं भवनों का सर्वेक्षण/कर निर्धारण एवं वसूली हेतु एजेंसी नियुक्ति के संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत हुआ, उक्त प्रस्तुत प्रस्ताव में केवल सर्वे कार्य के लिए बहुमत के आधार पर प्रस्ताव पारित हुआ। नगरीय क्षेत्रों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (सामाजिक प्रास्थिति के प्रमाणीकरण का नियम) 2013 के तहत जाति प्रमाण पत्र जारी करने संबंधी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ, वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के सर्वेक्षण कार्य संबंधी प्रस्तुत प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। पार्षद, एल्डरमेन निधि में निगम द्वारा प्रदत्त अंशदान के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव को सर्वसम्मति से एवं निगम क्षेत्र में रेत खदान संचालन के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसी प्रकार निगम क्षेत्र में स्थित भवन, चौक-चौराहा, उद्यान का नामकरण एवं प्रतिमा स्थापना के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित हुआ।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article