कोरबा।आगामी त्योहार अग्रसेन जयंती नवरात्रि,दशहरा,दीपावली पर्व को आपसी सद्भाव और सौहार्द बना रहे और शांति पूर्वक संपन्न हो इस हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान एवं नेहा वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में जिले के सभी पुलिस अनुभाग के थाना – चौकी प्रभारी गण अपनी तैयारियों में लगा हुआ है,और अपनी तैयारी में स्थानीय जनप्रतिनिधि, मीडिया कर्मी,विभिन्न समिति के सदस्यों के साथ भी शांति पूर्वक पर्व मनाने के लिए बैठक कर राय सुमारी की जा रही है।

इसी कड़ी में नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक ने दर्री अनुभाग के सभी थाना चौकी क्षेत्र के शांति समिति के सदस्यों के साथ नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में बैठक आयोजित की गई, जिसमे नगर पुलिस अधीक्षक दर्री पाठक ने निम्नलिखित मार्गदर्शन करते हुए अपील किया।
उन्होंने कहा दुर्गा पंडाल डांडिया/गरबा एवं रावण दहन का स्थान निश्चित करा लिए जाय ताकि बाद में स्थान को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित न हो।दुर्गा पंडाल, डांडिया-गरबा एवं रावण दहन के स्थान पर पर्याप्त रोशनि हो यह समिति के सदस्य स्वयं सुनिश्चित करे।देवी मंदिरो, दुर्गा पंडालो पर विशेष कर शाम को आरती के समय भारी भीड होने का संभावना है, सुरक्षा की दृष्टि से पंडाल एवं गरबा के स्थानो पर सीसीटीव्ही कैमरा लगवाये।
समिति के सदस्यो से अनुरोध है, कि पंडाल एवं आयोजित होने वाले कार्यक्रम जैसे गरबा या अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था हो यह सुनिश्चित करावे। अपराधिक गतिविधियो में संलिप्त रहे लोगो की वालंटियर के माध्यम से पहचान कर पुलिस को सूचित किया जाए।दुर्गा पंडाल, रावण दहन स्थल पर अग्निशमन यंत्रो का अनिवार्य रूप से व्यवस्था करने समिति के सदस्यो से अनुरोध किया।भीड भाड का फायदा उठाकर बदमाश किस्म के महिला/पुरुषो के द्वारा उठाईगिरी, चैन स्नेचिंग की घटनाओ को अंजाम दिया जा सकता है, संदिग्ध किस्म के महिला एवं पुरुषो पर निगाह रखकर उनके विरूद्ध समुचित वैधानिक कार्यवाही करे, ताकि उक्त घटना घटित न होने पावे।मान.सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा निर्देश का हर हाल में पालन करे एवं समिति के सदस्यो को करने हेतु समझाईश देकर पालन करावे।इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारीगण शाम के समय अभी से टाउन एवं पंण्डालो, देवी मंदिरो के आसपास सुनसान जगहो पर विशेष कर शाम के समय लगातार पेट्रोलिंग करेंगे।पर्व के दौरान विभिन्न स्थानो पर डांडिया,सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात तक आयोजित किये जाते है, इस संबंध में समिति के सदस्यो से चर्चा कर कार्यक्रम रात्रि 07 बजे से प्रारंभ होकर रात 10 बजे तक हर हाल में समाप्त हो जाय यह सुनिश्चित करेंगे।
इस बैठक में पुलिस अनुभाग दर्री क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पार्षद, सरपंच, पत्रकार सहित आयोजक समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य गण शामिल हुए और प्रशासन को विश्वास दिलाया कि सभी आपसी सौहार्द से शांति पूर्वक पर्व मनाएंगे।