Friday, November 22, 2024

        एनटीपीसी कोरबा परियोजना के स्थापना दिवस के अवसर पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

        Must read


        कोरबा :- एनटीपीसी कोरबा परियोजना ने अपने 40 वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सुबह से ही रक्तदान शिविर सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित की गई,इसी कड़ी में एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित कर्मचारी विकास केंद्र में देर शाम टिनी कार्टेज,डीपीएस,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 के छात्र छात्राओं द्वारा अपने प्रतिभा का बिखेरते हुए अनेक प्रस्तुति दी गई।

        दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ

        कर्मचारी विकास केंद्र में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुभारंभ
        एनटीपीसी कोरबा परियोजना के प्रमुख पी एम जेना एवं मैत्री महिला समिति की अध्यक्षा राजश्री जेना सहित अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

        परियोजना प्रमुख ने दी बधाई

        एनटीपीसी स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम उपस्थित अधिकारी,कर्मचारी,यूनियन एसोसिएशन के पदाधिकारी,सदस्यगण,अनेक विद्यालय के प्राचार्य,शिक्षक,शिक्षिकाएं,छात्र छात्राएं तथा अन्य सभी को संबोधित करते हुए एनटीपीसी कोरबा परियोजना प्रमुख पी एम जेना ने बधाई एवं शुभकामना दी।

        स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुति,छत्तीसगढ़ी पारंपरिक गीत का लोगों ने खूब लिया आनंद

        टीनी कार्टेज के बच्चों द्वारा श्री गणेश वंदना के भजन पर अनूठा प्रस्तुति दी गई।

        डी पी एस कोरबा के छात्र छात्राओं द्वारा देश के अनेक राज्यों के लोक नृत्य का प्रस्तुति दी गई।

        शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी पारंपारिक लोक गीत करमा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

        https://youtu.be/4sbgCAd12pE
        https://youtu.be/wgdmb7awTIA

        केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 के विद्यार्थियों द्वारा की गई गुजराती गीत में नृत्य का लोगो ने खूब आनंद लिया।

        सभी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

        सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को एनटीपीसी परियोजना प्रमुख पी एम जेना सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा पुरस्कृत करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गई।

        कार्यक्रम का मंच संचालन पवन मिश्रा (मैनेजर राज भाषा) द्वारा किया गया।

         


        इस अवसर पर परियोजना प्रमुख पी एम जेना के साथ मैत्री महिला समिति के अध्यक्षा राजश्री जेना, बी.रामचंद्र राव (मुख्य महाप्रबंधक, ओ&एम), एलआर मोहंती (महाप्रबंधक, प्रचालन), मधु एस (महाप्रबंधक, अनुरक्षण), अनूप मिश्रा (महाप्रबंधक, प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन),अंबर कुमार (महाप्रबंधक, राखड़ प्रबंधन), प्रभात राम (विभागद्यक्ष – मानव संसाधन), लोकेश महेंद्रा (मुख्य चिकित्साअधिकारी), समस्त विभागाध्यक्षगण,हिमानी शर्मा (जन संपर्क अधिकारी),सीईआईएसएफ के जवान, यूनियन एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा सदस्यगण,अनेक विद्यालय के प्राचार्य,शिक्षक, शिक्षिकाएं,छात्र,छात्राएं, एनटीपीसी के कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के अभिभावक गण उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article