Friday, November 22, 2024

        ईवीएम की कार्यप्रणाली को जानने लोगों में उत्सुकता बढ़ी

        Must read

        भरतपुर तहसील में रोजाना सैकड़ों मतदाता मॉक पोल में ले रहे हिस्सा

        मनेंद्रगढ़, 27 जुलाई 2023।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा के द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए तहसील और विकासखंड स्तर पर ईवीएम मशीनों का प्रदर्शन एवं ईवीएम मशीनों में मतदान का अभ्यास लोगों से कराया जा रहा है ताकि लोग मतदान प्रक्रिया के दौरान अपने आप को सहज महसूस कर सकें। इसी क्रम में भरतपुर विकासखंड के अंतर्गत तहसील कार्यालय में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र बनाया गया है।

        तहसील कार्यालय और एसडीएम कार्यालय में विभिन्न कार्यों से आने वाले ग्रामीण प्रदर्शन केंद्र में जाकर ईवीएम की कार्यप्रणाली को सीख रहे हैं तथा मॉक पोल का हिस्सा बन रहे हैं। इसके साथ ही ईवीएम वैन के माध्यम से ईवीएम वाहन सभी मतदान केंद्र, हाट बाजार और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाकर लोगों को ईवीएम से परिचित कराने का कार्य किया जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रक्रिया के सुचारू क्रियान्वयन के लिए मतदाताओं को जागरूक करने विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article