चोरी के 2 स्कूटी और 1 मोटर सायकल के साथ आरोपी गिरफतार
आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
कोरबा।जिले मे सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेन्द्र शुक्ला द्वारा निर्देशित किया गया था साथ ही चोरी पर अंकुश लगाने एवं चोरी के प्रकरणों में शत प्रतिशत बरामदगी हेतु निर्देश दिए गए थे, उक्त निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया (प्रभारी साइबर सेल कोरबा), नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का एवं कोतवाली थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू एवं साइबर सेल कोरबा के नेतृत्व में मुखबिर के सूचना के आधार पर चोरी के 2 स्कूटी एवं एक मोटर साइकिल सहित आरोपी गोपाल गुज्जर को पकड़ने में सफलता मिली है। दिनांक 11/01/2023 को सर्वमंगला हॉस्पिटल के पास से प्रार्थी के सोल्ड स्कूटी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था, जिस पर चौकी मानिकपुर में अपराध क्र 33/2024 धारा 379 भा द वि पंजीबध्द कर चोर का पता तलाश किया जा रहा था, cctv फुटेज के आधार पर चोर का पहचान गोपाल गुर्जर होने पर उसे हिरासत में लेकर उनके मेमोरेंडम के आधार पर उक्त प्रकरण के चोरी किये गए स्कूटी को जप्त किया गया है, साथ ही चोरी के अन्य स्कूटी और मोटरसाइकिल को आरोपी द्वारा बरामद कराने पर आरोपी के विरुद्ध पृथक से 41(1)(4)/379 द प्र स की कार्यवाही की गयी तथा आरोपी उक्त अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
जप्त मोटर सायकल निम्नानुसार है
- हौंडा एक्टिवा चेचिस नं ME4JK156KPW356722
- हौंडा एक्टिवा क्र GG 12 AR 4704
- हीरो पैशन प्रो चेचिस नं MBLHA10AWDHA75599