पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी सी.बी.आई. अधिकारी
कोरबा,दर्री ।साइबर सेल कोरबा एवं थाना दर्री द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए फर्जी सी.बी.आई. अधिकारी होने का धोस देकर लोगों को डराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा वर्तमान में आगामी लोक सभा चुनाव 2024 एवं होली त्यौहार के मद्देनजर कराये जा रहे वाहन चेंकिग / संदिग्ध व्यक्तियों की चेंकिग के दिये निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री आईपीएस रविन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन पर साइबर सेल कोरबा एवं थाना दर्री पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि काला रंग का फुल आस्तीन टी-शर्ट एवं काला रंग का फुल पैंट पहन कर गेरवाघाट की ओर से सत्यनारायण रात्रे नामक व्यक्ति जो अपने आप को सी.बी.आई. अधिकारी बताता है और लोगो को डराता धमकाता है की सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा प्रगतिनगर दर्री के पास आकस्मिक वाहन चेकिंग / सदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग किया जा रहा था। इसी बीच एक संदिग्ध व्यक्ति उम्र लगभग 27-28 वर्ष मजबूत कद काठी का जो काला रंग का फुल अस्तीन टी शर्ट एवं काला रंग फुल पेट पहना हुआ गेरवाघाट की ओर से पैदल आ रहा था। जिसे रोक कर पुछताछ करने पर उक्त ब्यक्ति ने अपना नाम सत्यनारायण रात्रे, उर्फ चाकनू,पिता- दाऊरा,उम्र- 28 साल, निवासी- कुलीपोटा, थाना- कोतवाली जॉजगीर चांपा का होना बताते हुए सीबीआई में पदस्थ होना बताया। जिसे समक्ष गवाहान गंभीरता से पुछताछ करने पर आई कार्ड सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेश (भारत सरकार सत्यमेव जयते) नाम सत्या रात्रे एजेंट कोड नबर एच. क्यू 21228/6459 पेश किया, जिसे तस्दीक करने पर फर्जी आई कार्ड होना पाया गया।आरोपी सत्यनारायण रात्रे,उर्फ बाकनू का कृत्य प्रथम दृष्टिया धारा 170, 419, 465, 467, 468, 471 भादवि का पाये जाने से अपराध कमांक 94/24 दर्ज कर आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल कटघोरा भेजा गया है।