जांजगीर- चांपा।जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के सेमरा बाजार से मोबाइल लूट करने वाले तीन आरोपियों को साइबर सेल और थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक प्रार्थी तिलेश्वर प्रसाद कश्यप निवासी हीरागढ़ के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28 .09.2024 को सब्जी खरीदने ग्राम सेमरा बाजार गया हुआ शाम करीबन 17/30 बजे सब्जी खरीद रहा था तभी दो अज्ञात व्यक्ति धक्का देकर प्रार्थी के जेब में रखें रियलमी कंपनी का एंड्राइड मोबाइल को लूट कर ले गए की रिपोर्ट पर नवागढ़ में अपराध क्रमांक 373/ 24 धारा 309,(4)BNS एवं इसी प्रकार प्रार्थी रामकुमार साहू निवासी कैथा थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 28. 09. 2024 को शाम करीबन 17/30 बजे सेमरा बाजार गया हुआ था बाजार में काफी भीड़ था दो अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इसको भी धक्का देकर ऊपर शर्ट की जेब में रखे रेडमी कंपनी का एंड्राइड मोबाइल को लूट कर ले गए बाजार में भीड़ होने से यह उसका पीछा नहीं कर पाया की रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध क्र. 374/24धारा 309(4) BNS कायम कर आरोपी पता साजी में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) द्वारा जिले के बाजार में हो रही लगातार मोबाइल लूट की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए थे।जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में साइबर टीम एवं थाना नवागढ़ पुलिस के द्वारा लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले के संबंध में पता तलाश किया जा रहा था की सूचना मिल की तीन व्यक्ति सेमरा बाजार तरफ से ऑटो में बैठकर जांजगीर की ओर भाग रहे हैं की सूचना पर तत्काल साइबर टीम के द्वारा झारखंड निवासी मनोरंजन कुमार मंडल, सूरज कुमार मंडल को पकड़ कर उनसे पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया जिनके द्वारा अपने कथन में बताए कि पूर्व में मनोरंजन कुमार मंडल का भाई जिला जेल जांजगीर में मोबाइल चोरी/लूट के मामले में बंद है जिसे छुड़ाने के लिए मनोरंजन कुमार मंडल जांजगीर में लॉज में किराए पर रह रहा था दिनांक 28 सितंबर 2024 को सूरज मंडल भी जांजगीर आया और मनोरंजन मंडल के साथ लूटपाट की योजना बनाए मनोरंजन कुमार मंडल के द्वारा बताया गया कि परमेश्वर सारथी नाम का ऑटो चालक को जानता पहचानता है जिसके साथ उठना बैठना तब परमेश्वर सारथी के द्वारा इनको सेमरा का बाजार आज होना बताएं तब यह दोनों परमेश्वर सारथी के साथ में उसके ऑटो में बैठकर ग्राम सेमरा आए और बाजार का भीड़ होने का इंतजार कर रहे थे भीड़ भाड़ का फायदा उठा कर दो अलग-अलग लोगों का मोबाइल को लूटपाटकर बाजार से आटो में बैठकर भाग गए मनोरंजन कुमार मंडल के पेश करने पर दो नग रियालमी कंपनी का एंड्राइड मोबाइल एवं आरोपी सूरज मंडल के पेश करने पर एक रेडामी कंपनी का एंड्राइड मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त ऑटो परमेश्वर सारथी से जप्त किया गया कुल कीमती 02 लाख रुपए कर आरोपीयो को जप्त किया गया दिनांक 29.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़, सहायक उप निरीक्षक हीरालाल एक्का , आरक्षक, कुलदीप खूंटे, महेश राज, चंद्रमडी कश्यप , साइबर सेल जांजगीर एवं थाना नवागढ़ स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।