Sunday, November 2, 2025

            साइबर आपदा प्रबंधन से राज्य के बिजलीघर सुरक्षित

            Must read

              विश्व साइबर सुरक्षा माह में जनजागरूकता अभियान


              रायपुर। विश्व साइबर सुरक्षा माह के समापन सत्र में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एसके कटियार के मार्गदर्शन में वीसी के माध्यम से मुख्यालय एवं राज्य बिजलीघरों के प्रमुखों एवं उच्च अधिकारियों को साइबर सुरक्षा जनजागरूकता अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई। श्री कटियार ने उद्बोधन में कहा कि आईटी विभाग की सतत् निगरानी और साइबर संकट प्रबंधन संयंत्र के गठन से हमारे सिस्टम एवं बिजलीघर सुरक्षित हैं।

              इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा पॉवर पाइंट के माध्यम से जनरेशन कंपनी में साइबर सुरक्षा को सुदृढ़ और सख्त बनाने हेतु प्रयासों की समीक्षा, मुुख्यालय एवं क्षेत्रीय स्तर पर साइबर सुरक्षा के लिए संगठनात्मक संरचना एवं क्रियान्वयन, प्रबंधन स्तर की निगरानी एवं बिजलीघरों मे साइबर जोखिम जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारियां दी गई। इस अवसर पर टेबल कैलेंडर का भी विमोचन किया गया। जिसमें साइबर सुरक्षा संबंधित टीप दी गई है।
              केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के दिशानिर्देश पर अक्टूबर माह में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी राज्य के मुख्यालय एवं विभिन्न बिजलीघरों में जागरूकता अभियान चलाया गया। कर्मियों को जागरूक बनाने के साथ-साथ सावधानी बरतने के लिए आह्वान किया गया। इस कार्य के लिए श्री कटियार ने ईडी ओेएंडएम एमएस कंवर,अतिरिक्त मुख्य अभियंता गुलाब गंगवानी, अमिता बारा, महेन्द्र देवांगन और पूरी टीम को बधाई दी।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article