जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा के तहत जिले के चौक चौराहों/स्कूल कालेज/बस स्टैण्ड में कार्यक्रम आयोजित किया गया
कार्यक्रम के दौरान लोगों को सायबर क्राइम एवं ऑनलाईन ठगी से बचाव एवं सोशल मिडिया के सुरक्षित उपयोग के तरीको के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई
किसी भी व्यक्ति के साथ अपना पिन अथवा ओटीपी शेयर ना करें
किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें
किसी भी अनजान व्यक्ति का फ्रेंड रिक्वेेस्ट एक्सेप्ट ना करें
पी.एम. किसान योजना एपलीकेशन संबंधी वाट्सएप मैसेज आने पर डाउनलोड ना करें
प्ले स्टोर से ही एपलीकेशन डाउनलोड करने की सलाह दी गई
टेलीग्राम में टास्क के नाम पर एवं अधिक लाभ देने वाले शेयर ट्रेडिंग से सावधन रहे
ऑनलाईन शांपिग हेतु अधिकृत शापिंग साईड का उपयोग करने की सलाह दी गई
सायबर पुलिस द्वारा जिले के अलग अलग जगहों से सायबर मित्र भी बनाया जा रहा है
जांजगीर – चांपा। पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार जिले में सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा दिनांक 05.10.24 से 19.10.24 तक कार्यक्रम संचालित किया जाना था। जिसके तहत् जिले में बढ़ रहे सायबर अपराधो को संज्ञान में लेते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन जिले में चलाया गया।
इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक अनिल कुर्रे के कुशल मार्गदर्शन में सायबर पुलिस द्वारा जिले के ज्ञानद्वीप स्कूल जांजगीर, ग्राम पोडीशंकर थाना बम्हनीडीह, ग्राम सरवानी थाना सारागांव, ग्राम करनौद थाना बिर्रा, ग्राम राछाभांठा थाना नवागढ़, आर्ट एवं साइंस कालेज बलौदा, नवीन गर्वमेंट कालेज नवागढ़, टीसीएल कालेज जांजगीर, नवीन गर्वमेंट जाज्वल्यदेव गर्ल्स कालेज जांजगीर, ज्ञानोदय कालेज जांजगीर, गर्वमेंट नवीन कॉलेज पामगढ़ एवं मां दुर्गा पंडाल नैला में साइबर जागरूकता कार्यक्रमों का अयोजन किया जाकर लोगो को सायबर क्राइम एवं ऑनलाईन ठगी से बचाव एवं सोशल मिडिया के सुरक्षित उपयोग के तरीको के बारे में जानकारी दिया गया जिसमे लगभग 12 हजार लोग लाभान्वित हुए।
सायबर पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान लोगों को साइबर अपराध से बचने एवं साइबर अपराध ठगी होने पर तत्काल 1930 में कॉल करने की समझाइश दिया गया।