Saturday, April 19, 2025

        सायबर अपराध, सायबर धोखाधड़ी से बचने के लिए जांजगीर चांपा पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक शाखा जांजगीर की संयुक्त टीम द्वारा की गई सायबर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

        Must read

          भारतीय स्टेट बैंक शाखा जांजगीर एवं जांजगीर- चांपा पुलिस की सराहनीय पहल

          कार्यक्रम का आयोजन कचहरी चौक, नैला एवं चांपा में आयोजित किया गया

          कार्यक्रम के दौरान लोगों को सायबर क्राइम एवं ऑनलाईन ठगी से बचाव एवं सोशल मिडिया के सुरक्षित उपयोग के तरीको के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई

          किसी भी व्यक्ति के साथ अपना पिन अथवा ओटीपी शेयर ना करें

          किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें

          किसी भी अनजान व्यक्ति का फ्रेंड रिक्वेेस्ट एक्सेप्ट ना करें

          पी.एम. किसान योजना एपलीकेशन संबंधी वाट्सएप मैसेज आने पर डाउनलोड ना करें

          टेलीग्राम में टास्क के नाम पर एवं अधिक लाभ देने वाले शेयर ट्रेडिंग से सावधन रहे

          ऑनलाईन शांपिग हेतु अधिकृत शापिंग साईड का उपयोग करने की सलाह दी गई

          जांजगीर – चांपा वर्तमान समय में जिले में बढ़ सायबर अपराधो को संज्ञान में लेते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा एवं ज्योत्सना सिंह भारतीय स्टेट बैंक शाखा जांजगीर के निर्देशन में सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 07.01.2025 को जांजगीर, नैला एवं चांपा के चौक चौराहों में किया गया।

          उपरोक्त कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी, उपनिरी. पारस पटेल सायबर सेल प्रभारी एवं SBI प्रबंधक चांपा, नैला शाखा भी उपस्थित रहे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article