जागरूक बने, सतर्क रहें एवं साईबर फ्रॉड से बचें – सीएसपी विमल कुमार पाठक

कोरबा।पुलिस मुख्यालय के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के मार्गदर्शन में सायबर सेल और जिला पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों,डांडिया ग्राउंड में साईबर जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे साईबर फ्राड की जानकारी देने के साथ ही जनसामान्य को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को सीएसपी दर्री,सायबर सेल और दर्री पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में एनटीपीसी के सुभाष चंद्र बोस खेल परिसर डांडिया ग्राउंड में साईबर जन जागरूकता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल पाठक,सायबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी सहित सायबर सेल के टीम,थाना दर्री के पुलिस जवान,एनटीपीसी के अधिकारी कर्मचारी, पत्रकार बंधु,रास गरबा प्रतिभागी सहित बड़ी संख्या में जन मानस उपस्थित रहे।
सीएसपी विमल पाठक ने कहा कि साईबर जनजागरूकता अभियान में साईबर फ्रॉड से बचने के लिए चार स्तंभ बताए गए है जिसमें प्यार, विश्वास, लालच एवं अज्ञानता है। क्योंकि सोशल मीडिया के दौर में यह चीजें सामान्य हो चुकी है। इन चारों चीजों से सावधानी बरतते हुए साईबर फ्रॉड से बचा जा सकता है। जो नहीं दिखता उसे पैसे देने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए युवा, व्यापारी एवं महिलाओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कोरबा ऊर्जा नगरी के साथ साथ व्यापार का केन्द्र है।यहां साईबर फ्रॉड के लिए सॉफ्ट टारगेट हो सकता है, इसलिए आपका जागरूक होना महत्वपूर्ण है।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घर एवं आसपास के लोगों को साईबर फ्रॉड के बारे में जानकारी देकर जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि साईबर फ्रॉड को रोकने के लिए सर्वप्रथम लोगों को जागरूक होना जरूरी है। अगर आज आप जागरूक नहीं रहेेंगे तो हर समय ठगे जायेेंगे। उन्होंने कहा कि एक साल में जितने चोरी के मामले सामने नहीं आते है, उससे अधिक एक माह में साईबर फ्रॉड के मामले आ रहे है। इसलिए साईबर फ्रॉड से बचने के लिए आप सब सजग रहे एवं सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि इनवेस्टमेंट पर ज्यादा रिटर्न का वादा करने वाले लोगों पर भरोसा न करें। निवेश के लिए सिर्फ औपचारिक चैनल का इस्तेमाल करें। विश्वसनीय इंटरनेट सुरक्षा सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें। संदिग्ध लिंक को क्लिक करने एवं व्यक्तिगत जानकारी देने से बचे। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ठगी का शिकार होने पर तुरंत अपने नजदीकी थाना में शिकायत करनी चाहिए। या साईबर सेल अथवा राष्ट्रीय साईबर हेल्पलाईन नंबर 1930 सूचना दे सकते है।

साइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी ने साईबर फ्रॉड के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी देते हुए उसके बचाव के उपाय भी बताए। उन्होंने कहा कि आपके साथ धोखाधड़ी होने पर डरे नहीं, आप अपराधी नहीं हो, ऐसी स्थिति में अपने नजदीकी थाना में तत्काल सूचित करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया एकाउंट को लॉक रखने, एटीएम एवं व्यक्तिगत जानकारी देने से बचने जैसे सावधानियों के संबंध में जानकारी दी।
