Sunday, September 8, 2024

        मनेंद्रगढ़ उप डाकघर में डाक चौपाल का आयोजन 26 जुलाई को

        Must read

        एमसीबी/ 24 जुलाई 2024/ मनेंद्रगढ़ डाक विभाग द्वारा 26 जुलाई 2024 को डाक चौपाल का आयोजन उप डाकघर मनेंद्रगढ़ में किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य जन-जन तक विभाग में संचालित योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जाना है, जिससे लोगों को इन सभी योजनाओं का लाभ मिल सके। उप संभागीय निरीक्षक मनेंद्रगढ़ ने लोगों से अपील की है, इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लोग बैंकिंग एवं निवेश संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं, एवं शिविर स्थल पर ही लाभान्वित हो सकते हैं। डाक विभाग में सुकन्या समृद्धि, सीनियर सिटीजन, मंथली इनकम, महिला सम्मान बचत योजना इत्यादि जैसी कई आकर्षक योजनाएं है और साथ ही इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के अंतर्गत कम दर पर दुर्घटना बीमा भी संचालित है। जिसका लाभ जिले के लोगों को मिल रहा है। मनरेगा, पेंशन, छात्रवृत्ति, महतारी वंदन इत्यादि योजनाओं के हितग्राही डीबीटी खाते का लाभ ले रहे हैं। इसके साथ ही इस शिविर में साइबर फ्रॉड संबंधित जागरुकता हेतु भी लोगों को जानकारी दी जाएगी, बता दें कि डाक विभाग द्वारा पूरे देश भर में 100 दिवस में 5000 डाक चौपाल का आयोजन किया जाना है।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article