Sunday, October 19, 2025

            दर्री पुलिस ने दो नाबालिक सहित आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार

            Must read

              कोरबा। जिले के दर्री थाना पुलिस के द्वारा क्षेत्र में लुट की घटना को अंजाम देने वाले 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया वहीं 02 अपचारी बालक को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।

              पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन में दर्री थाना प्रभारी नागेश तिवारी और साइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी की टीम ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों से पूछताछ की।

              विवेचना दौरान संदिग्धों में कुछ नाम और पहचान सामने आया जिसमें प्रगति नगर निवासी आदतन बदमाश राजा बाबू घटना के बाद से फरार होने की जानकारी मिली पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की खोजबीन की जा रही थी इसी दरमियान मुख्य आरोपी राजा बाबू पोर्टे का अपने साथियों के साथ मध्य प्रदेश में होने की जानकारी मिली, जानकारी के आधार पर दर्री पुलिस ने दबिश देकर मुख्य आरोपी राजा बाबू पोर्ते, संदीप दिवाकर और राहुल यादव को मध्यप्रदेश के डिंडोरी से गिरफ्तार किया गया।

              वहीं संदेह के आधार पर बांकी मोगरा क्षेत्र से विकास श्रीवास, विष्णु श्रीवास, प्रमोद कुमार केवट और दो नाबालिगों को पकड़कर गिरफ्तार कर पूछताछ किया जिसमें उनके द्वारा घटना करना स्वीकार किया,पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल फोन, 2 चाकू, 4 मोटरसाइकिलें (एक लूट की, एक चोरी की और दो आरोपियों की निजी बाइक) बरामद कर सभी वयस्क आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। न्यायिक प्रक्रिया के तहत नाबालिकों को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।

              इस घटना के मुख्य सरगना आरोपी राजा बाबू पोर्ते पर कई थानों में अपराध दर्ज है।

              बरामद सामग्री

              3 मोबाइल फोन, 2 चाकू, 4 बाईक 1 लूट की, 1 चोरी की और 2 आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त बाईक।

              इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

              उपरोक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक रश्मि थॉमस, एएसआई ललित जायसवाल, एएसआई संतोष तांडी, एएसआई सिमोन्स मिंज, आरक्षक सरोज साहू, जागेश्वर भैना, अशोक चौहान, उमेश खूंटे, नरेश यादव, मार्तंड प्रताप सिंह, जागीर सिंह कंवर, रवि सिदार, प्र.आर.मोतीलाल पोर्ते और बजरंग सिंह कंवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article