कोरबा। जिले के थाना दर्री पुलिस ने कार व बाइक चोर को रिपोर्ट के महज चंद घंटे में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपी के निशानदेही से इंदिरा नगर से चोरी हुई स्विफ्ट कार (CG 12 H 4569) और साडा कॉलोनी से चोरी गई डिस्कवर बाइक को पुलिस ने CCTV फुटेज के सहायता जप्त कर लिया है।

आरोपी ने सबसे पहले साडा कॉलोनी क्षेत्र में कई वाहनों को चोरी करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर कई गाड़ियों के टायर पंचर कर दिए, उसने साडा कालोनी से डिस्कवर बाइक चोरी की और उसे लेकर इंदिरा नगर पहुंचा, जहां स्विफ्ट कार CG 12 H 4569 चोरी की।, इसके बाद डिस्कवर बाइक को भी पंचर कर छोड़ दिया और कार लेकर फरार हो गया।, रास्ते में कई अन्य वाहनों के टायर भी पंचर कर दिए।
CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों के CCTV फुटेज खंगालने पर आरोपी की हरकतें सामने आईं। इसके आधार पर दर्री थाना पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को सरगर्मी से तलाश कर गोपालपुर, जमनीपाली से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने चोरी की गई स्विफ्ट कार को गोपालपुर पाइपलाइन के किनारे सुनसान जगह पर खड़ा किया था, जहां से कार को भी बरामद कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
आरोपी लक्ष्मी सोनी उर्फ अजय, निवास: ग्राम गोपालपुर, जमनीपाली, जिला कोरबा
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन में दर्री थाना प्रभारी निरीक्षक ललित चंद्रा के कुशल नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

इनकी रही महत्वपूर्ण योगदान
उपरोक्त कार्यवाही में सब इंस्पेक्टर (प्रशिक्षु )जयवीर सिंह राठौड़ (CISF),ASI ललित जायसवाल, आरक्षक सरोज साहू व सतीश मरकाम सहित थाना दर्री के स्टाफ की महत्वपूर्ण योगदान रहा।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की तकनीकी दक्षता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।