Monday, October 20, 2025

            रक्षा टीम करेंगे सुरक्षा,SP ने जिले में गठित किया टीम

            Must read

              जांजगीर – चांपा।पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर के प्रेरणा से नवरात्रि / दशहरा पर्व की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला जांजगीर- चाम्पा में रक्षा टीम का गठन किया गया।अब ये टीम मां दुर्गा पंडालों/मंदिरों, मेला एवं भीड़भाड स्थानों में चेन स्नेचिंग, चोरी एवं अन्य अपराधिक घटनाओं को रोकने एवं त्वरित कार्यवाही करेंगे।

              आपको बता दें कि नवरात्रि/दशहरा पर्व की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज के प्रेरणा से जिला पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) द्वारा जिला जांजगीर-चाम्पा के थाना जांजगीर, चाम्पा एवं शिवरीनाराण क्षेत्र में रक्षा टीम गठित किया गया है। जिसमें एक थाना क्षेत्र में दो पुरूष एवं दो महिला बल की ड्यूटी लगाई गई है। रक्षा टीम के द्वारा मंदिरो, दुर्गा पंडालों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों में पहुंचकर संभावित होने वाले चैन स्नेचिंग, चोरी, वाद-विवाद एवं अन्य अपराधिक गतिविधियों पर बारिकी से नजर रखेगें। रक्षा टीम लगातार कंट्रोल रूम, थाना प्रभारी एवं उच्चाधिकारियों से रेडियो सेट एवं मोबाईल के माध्यम् से संपर्क में रहेगें, ताकि किसी प्रकार का अप्रिय घटना होने की संभावना को रोका जा सकें।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article