Sunday, October 19, 2025

            विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर 15 जनवरी को गांधी मैदान में

            Must read

              गरियाबंद 12 जनवरी 2024।भारत सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान चलाया जा रहा है। नगर पालिका परिषद गरियाबंद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर सोमवार 15 जनवरी को प्रातः 10 बजे से शाम 06 बजे तक जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में आयोजित किया जायेगा। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए नवीन आवेदन एवं पीएम स्वनिधि लोन के लिए आवेदन लिये जायेंगे। इसी प्रकार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के नवीन पंजीयन एवं पूर्व में प्राप्त हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया जायेगा। साथ ही प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए आवेदन, आयुष्मान कार्ड ऑनलाईन पंजीयन एवं वितरण, आधार कार्ड अपडेशन, श्रम कार्ड पंजीयन एवं नवीनीकरण तथा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण किया जायेगा। उन्होंने नगरवासियों से अपील की है कि वे केन्द्र सरकार के योजनाओं का लाभ के लिए आवश्यक दस्तावेज, फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक एवं मोबाईल लेकर संकल्प यात्रा शिविर में पहुंचकर केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। 

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article