राजिम। राजिम कुंभ कल्प में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भंडारे की व्यवस्था की गई है। राइस मिल एसोसिएशन द्वारा नेहरू घाट से श्री कुलेश्वर महादेव मंदिर जाने वाले मार्ग में विशाल पंडाल लगाया गया है, जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन प्रसादी दिया जा रहा है।


भंडारे के प्रबंधन व्यवस्था में पीबीएस ऑयल प्लांट धमतरी, सीता ऑयल प्लांट दुर्ग, रामदेव ऑयल प्राइवेट लिमिटेड ब्रम्हबपुरी (महाराष्ट्र), प्रहलाद अग्रवाल, स्व. दीपा धामेजानी की स्मृति में संदीप धामेजनी, फूलचंद अग्रवाल की स्मृति में मनमोहन अग्रवाल, प्रतीक पूजा अग्रवाल एवं श्री दिगंबर जैन समाज, श्री श्वेताम्बर जैन समाज, स्व. ओम प्रकाश खेमका, स्व. प्रभादेवी खेमका जूनागढ़ सहित अन्य समाजों एवं सामाजिक संस्थाओं का सहयोग प्राप्त हो रहा है। राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल ने बताया की भंडारे में एसोसिएशन के सदस्यों का लगातार सहयोग मिल रहा है। भंडारे में प्रतिदिन अलग-अलग प्रकार के व्यंजन बना कर आए हुए श्रद्धालुओं को बैठा कर भोजन कराया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने बताया कि भण्डारे में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु भोजन ग्रहण कर रहे हैं। भोजन में पूरी शुद्धता, स्वच्छता तथा पवित्रता का ख्याल रखा जा रहा है। पूरे समय प्रसादी वितरण में विजय गोयल, मनमोहन अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, निर्मल जैन, ललित पांडे, प्रणय अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, नयन अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, राजू सुंदरानी, भगवान दास सुंदरानी, संदीप गोयल, यश अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, सतीश बोथरा, प्रतीक भंसाली, डॉ. दिलीप शाह, अजीत सुंदरानी, अनिल सुंदरानी, अनिल, आलोक, कमलेश बच्छावत, राजा झाबक एवं अन्य सामाजिक लोगों तथा स्वयं सेवकों का सहयोग मिल रहा है।