राजिम। राजिम कुंभ कल्प में दूर दराज से आए मेलार्थी और श्रद्धालुओं को नदी परिसर में भोजन भंडारे की व्यवस्था की गई है। साहू समाज राजिम भक्तिन मंदिर समिति और राईस मिल एसोसिएशन नवापारा निःशुल्क भोजन दिया जा रहा है। प्रतिदिन दोपहर 01 बजे से 04 बजे तक मेला में पहुंचाने वाले लोग निःशुल्क भरपेट भोजन कर रहे हैं।
मेला के प्रारंभ दिवस से ही प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु निःशुल्क भोजन कर अपनी भूख मिटा रहे हैं। भोजन प्रसादी के रूप में चांवल दाल सब्जी परोसी जा रही है। राईस मिल एसोशिएशन समिति के संरक्षक मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष मेले के अवसर पर पूरे 15 दिन भंडारे की व्यवस्था किया जाता है। इस पुनीत कर्म में गिरधारी अग्रवाल, भंवरदास सुंदरानी, विजय गोयल, सुयश गोयल, ललित पांडे, और कमलेश बच्छावर लगातार सेवा में लगे हुए है।