Friday, April 18, 2025

          कनकी जाने वाले श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई परेशानी – निरीक्षक युवराज तिवारी,थाना प्रभारी उरगा

          Must read

          परेशानी होने पर तुरंत उरगा थाना प्रभारी से संपर्क करें 70008 – 85988

          कोरबा – कनकी जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मुस्तैद नजर आ रही कोरबा पुलिस, सर्वमंगला मंदिर से कनकी तक पुलिस पेट्रोलिंग के साथ साथ पुलिस मित्रों की भी सहायता ली गयी है जो शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग प्रदान करेंगे। पिछले सोमवार हुए असामाजिक तत्वों के हुड़दंग से निपटने कोरबा पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है।


          उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक यू.उदय किरण के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में अगर कहीं कोई उपद्रवी उपद्रव मचाते पकड़े जाते है तो पुलिस उसपर सख्त कार्यवाही करेगी।
          श्रद्धालुओं कोई भी परेशानी होने पर मेरे व्यक्तिगत नंबर 70008 – 85988 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है। उपद्रवियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, कोरबा पुलिस आप की सुरक्षा के लिए है थाना प्रभारी ने शांति व्यवस्था बनाये रखने सब से अपील की है।

          विगत दिनों हुए घटना के संबंध में नामजद एफआईआर किया गया है जिनकी तलाश की जा रही है।युवाओं से अपील है क्षणिक सुख के अपने भविष्य को बरबाद न करे अनुशासित जीवन व्यतीत करे।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article