पंजीकृत मानस मंडलियों को दिये जायेंगे 5-5 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अयोध्या में आयोजित रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिले में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में की समीक्षा बैठक

गरियाबंद 14 जनवरी 2024। अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को आयोजित ‘‘श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव‘‘ के मद्देनजर राज्य भर में भव्य रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा जिला अधिकारियों से की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिला स्तरीय और जिले के सभी विकासखंडों में 22 जनवरी को भव्य और भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। साथ ही कार्यक्रम में नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस अवसर पर धार्मिक स्थलों के सजावट, रंगरोगन, लाइटिंग एवं साज-सज्जा पर विशेष ध्यान देते हुए धार्मिक स्थलों में भक्तिमय वातावरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। राज्य के संस्कृति संचालनालय के चिन्हारी पोर्टल में पंजीकृत मानस मंडलियों को भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के लिए 5-5 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। राज्य शासन से इसके लिए आबंटन जारी किया गया है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले के पंजीकृत मंडलियों को प्रोत्साहन राशि 20 जनवरी तक आबंटित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस दौरान बैठक में अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई सहित सभी एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारी – कर्मचारी मौजूद रहे।