कोरबा,06 अक्टूबर 2023। धर्म सेना छत्तीसगढ़ द्वारा कोरबा में जिले भर के गणेश पंडाल समितियों का सम्मान बुधवारी स्थित परशुराम भवन में किया गया जिसमें जिले भर से अलग अलग छेत्रों के कुल 300 से अधिक समिति के लोगो ने इस सम्मान समारोह में हिस्सा लिया ।

संगठन द्वारा सभी समितियों का सनातन धर्म के प्रति कार्यों को देखकर सभी को भगवा वस्त्र देकर व सभी को तिलक लगाकर सम्मनित किया गया।
सभी गणेश पूजा समिति के कार्यकर्ताओं हेतु संगठन द्वारा भोजन कि व्यवस्था की
गई ।

इस मौके पर धर्म सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र बहादुर सिंह,बिलासपुर संभाग अध्यक्ष विष्णु पटेल,कोरबा जिला अध्यक्ष साकेत शर्मा, जिला कोशाध्यक्ष घनश्याम राठौर, जिला महामंत्री नरेश राजपूत, कोरबा महानगर अध्यक्ष प्रकाश शर्मा,जिला उपाध्यक्ष राजा कुशवाहा, बालको मंडल से ओम राजपुरोहित, सुनील सिंह,दर्री मंडल से राकेश निर्मलकर,पार्वती मरावी,कुशमुण्डा मंडल से आलोक श्रीवास,ललित यादव,बांकीमोंगरा मण्डल से शुभास यादव दीपका मण्डल से सत्यप्रकाश मिश्रा व जिले भर से 1000 से अधिक संख्या में लोग एकजुट हुए।
