Monday, December 2, 2024

        दिलीप के चेहरे पर आई मुस्कान जब कलेक्टर के हाथों मिली बैटरी चलित ट्रायसाइकल

        Must read

        कलेक्टर जनदर्शन में फरियाद लेकर पहुँचे थे दिव्यांग दिलीप यादव

        जांजगीर-चांपा 24 जून 2024/ सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में फरियाद लेकर पहुंचे दिव्यांग दिलीप यादव के आवेदन पर संवेदनशील कलेक्टर आकाश छिकारा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए समाज कल्याण विभाग के अधिकारी टीपी भावे को बैटरी चलित ट्रायसाइकल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जनदर्शन के बाद कलेक्टर ने अपने हाथों से बैटरी चलित ट्रायसाइकल प्रदान की, जिसे पाकर दिलीप कुमार के चेहरे की मुस्कान आ गई।
        जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम पंचायत अमोरा के रहने वाले दिव्यांग दिलीप ने कलेक्टर जनदर्शन आवेदन किया था। आवेदन पर कलेक्टर आकाश छिकारा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दिव्यांग प्रमाण पत्र के आधार पर बैटरी चलित ट्रायसाइकल प्रदान करने कहा। समाज कल्याण विभाग उपसंचालक ने बताया कि दिव्यांग दिलीप लोकोमोटर डिसएबलिटी से ग्रसित होने के कारण धीरे-धीरे उनके कमर से नीचे के पैर की संवेदनाएं समाप्त हो गई। इससे यह दूसरों पर निर्भर रहने लगे। कहीं आने जाने के लिए भी इनको दूसरों का सहारा लेना पड़ रहा था। मेडिकल जांच करने के उपरांत उनकी दिव्यांगता 80 फीसदी पायी गई थी। दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर बैटरी चलित ट्रायसाइकल प्रदान की गई है। अब वह इसके माध्यम से कहीं भी आसानी से आ जा सकेंगे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article