Sunday, September 8, 2024

        जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों की बैठक लेकर दी आवश्यक जानकारी

        Must read

        राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की प्रतियां उपलब्ध कराई गई

        गरियाबंद 04 अक्टूबर 2023।आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप राजनैतिक दलों की बैठक लेकर विस्तारपूर्वक आवश्यक जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राजनैतिक दलों को मतदाता सूची की अंतिम प्रकाशन जारी होने की जानकारी दी साथ ही सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की प्रतियां उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो जाता है।
        इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54 राजिम के लिए कलेक्टर न्यायालय कक्ष तथा बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 55 के लिए अपर न्यायालय कक्ष में नाम निर्देशन की कार्यवाही रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा किया जायेगा। अभ्यर्थियों द्वारा अमानत राशि में छुट प्राप्त करने के लिए जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। कोई भी प्रत्याशी अपने निर्वाचन परिचय या पोस्टर जिस पर मुद्रक या प्रकाशक का नाम और पता न दिया हो ऐसा परिचय या पोस्टर प्रकाशित नहीं करेगा। किसी भी दल या अभ्यर्थी द्वारा सभा करने से पूर्व स्थान, समय, जुलूस, रैली, ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग संबंधी सूचना व अनुमति संबंधित अनुविभागीय अधिकारी से समयावधि पर लेना होगा। किसी भी धार्मिक स्थलों का प्रयोग निर्वाचन प्रचार मंच के रूप में नहीं किया जायेगा। मतदान केन्द्र के 200 मीटर के परिधि में किसी भी राजनैतिक दल अस्थायी कार्यालय स्थापित नहीं कर सकेगा। किसी के निजी संपत्ति पर राजनैतिक दलों को बिना अनुमति के प्रचार-प्रसार नहीं करेगा। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article