Friday, July 25, 2025

          जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार ने किया मतदान दलों का प्रथम रेंडमाइजेशन

          Must read

            अंबिकापुर।विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान गठित होने वाले मतदान दलों का शनिवार को पहले चरण का रेंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ।

            कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के एनआईसी रूम में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों लुण्ड्रा, अम्बिकापुर एवं सीतापुर तथा भटगांव विधानसभा क्षेत्र सहित कुल 786 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों का ऑनलाइन रेंडमाइजेशन किया गया। गौरतलब है कि एक मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी तथा तीन मतदान अधिकारी होते हैं।


            जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार की मौजूदगी एवं दिशा निर्देश अनुरूप एनआईसी प्रभारी जियाउर रहमान ने निर्वाचन विभाग के पीपीआरएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रथम चरण का रेंडमाइजेशन संपन्न कराया। रेंडमाइजेशन के पश्चात मतदान दलों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

            इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर एवं निर्वाचन से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article