Friday, September 20, 2024

        पुनर्वास नीति के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

        Must read

        गरियाबंद । नक्सली पीड़ित परिवारों को पुनर्वास नीति से संबंधित कार्य योजना को कार्यान्वित करने के लिए संयुक्त जिला कार्यलय गरियाबंद के सभाकक्ष में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर आकाश छिकारा की अध्यक्षता में आयोजित समिति की इस बैठक में नक्सल हिंसा पीड़ित, घायल लोगों एवं आत्मसमर्पित नक्सलियों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
        बैठक में वन मण्डाधिकारी मणिवासगन एस, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, समस्त एसडीएम सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
        कलेक्टर आकाश छिकारा ने नक्सल पीड़ित परिवारों को पुनर्वास नीति के तहत शासन के 33 योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने संबंधित जनपद सीईओ, एसडीएम को निर्देशित किया है। इसके लिए एक सप्ताह के भीतर उनसे मिलकर फार्म भरवाने की कार्यवाही शुरू करें। उन्होंने कहा कि नक्सल पीड़ित परिवारों के पुनर्वास नीति के तहत नक्सली हिंसा से पीड़ित परिवार के सदस्य को शासकीय सेवा में नियुक्ति, नक्सली हिंसा से प्रताड़ित परिवारों को जमीन के बदले जमीन, राशन कार्ड, निःशुल्क बस यात्रा पास सहित अन्य शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करे।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article