Thursday, May 22, 2025

        जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

        Must read

          कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ज़िला पंचायत,की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ


          कोरबा। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. एस . एन केसरी(मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) एवं डॉ.कुमार पुष्पेश (जिला नोडल अधिकारी ), पद्माकर शिंदे (जिला कार्यक्रम प्रबंधक ) जिला कोरबा के मार्गदर्शन में दिनांक 20.05.2025 को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित किया गया। ।

          ज़िले में तम्बाकू नियंत्रण की प्रभावी नीतियों, कोटपा अधिनियम का अनुपालन एवं तम्बाकू मुक्त जिले की परिकल्पना के प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया ।
          साथ ही शिक्षा विभाग को आदेश दिया कि जिले के समस्त शिक्षण संस्थाओं को तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान बनाए तथा संस्थाओं को लागू करने की प्रभावी नीतियों पर प्रयास करने हेतु जानकारी प्रदान किया गया।
          समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों को भी तंबाकू मुक्त करने के लिए जरूरी मापदंडों को पूर्ण कर तंबाकू मुक्त बनाए जाने के लिए कहा गया।
          कलेक्टर  द्वारा नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया गया की तत्काल जिले में कोटपा 2003 की धारा 5 के अनुरूप तम्बाकू एवं तम्बाकू उत्पादों के प्रचार प्रसार तथा विज्ञापन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किया जावे साथ ही संयुक्त रूप से प्रवर्तन दल के द्वारा सख्त कार्यवाही करने कहा गया।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article