जांजगीर-चांपा 12 दिसम्बर 2024। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन बलौदा विकासखण्ड के ग्राम बसंतपुर में 13 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे से सायं 04 बजे तक जिला स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजित है।
जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि आयुष स्वास्थ्य मेला में जनजागरूकता शिविर के साथ रक्ताल्पता, वातरोग, मधुमेह, दमा, उदर रोग, उच्चरक्तचाप, मलेरिया, बवासीर, चर्मरोग, बालरोग, स्त्री रोग, एवं वृद्धावस्थाजन्य रोगो का आयुष चिकित्सा पद्धति से उपचार कर निःशुल्क औषधि वितरण, आयुर्विद्या, योग, प्रकृति परीक्षण किया जायेगा। आयुष स्वास्थ्य मेला में डॉ मनीष खरे, डॉ अमित मिरी, डॉ. सतीश समदर्शी, डॉ शैलेष कुमार थवाईत, डॉ गुलशन डनसेना, डॉ श्रुति थवाईत, डॉ रितु श्रीवास्तव, डॉ अर्चना एक्का, डॉ अलिजा खुंटे, डॉ आयुष ज्योति एवं डॉ उषा अग्रवाल अपनी सेवाएं देगें। आयुष स्वास्थ्य मेला के नोडल अधिकारी डॉ मनीष खरे, डॉ अमित मिरी रहेंगे। उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया गया है कि आयुष स्वास्थ्य मेला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयुष चिकित्सा का लाभ प्राप्त करें।