Tuesday, July 1, 2025

          कन्या आश्रम बारूका में जिला स्तरीय समर कैम्प का आयोजन 18 मई तक

          Must read

            बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों की दी रही जानकारी

            गरियाबंद 16 मई 2024/ राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के पांचों विकासखण्डों के सात शालाओं में संचालित पीएमश्री स्कूल के बच्चों का जिला स्तरीय समर कैम्प का आयोजन 16 से 18 मई 2024 तक आदर्श कन्या आश्रम बारूका में किया जा रहा है।

            जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह पूर्णतः सर्व सुविधायुक्त आवासीय समर कैम्प है। समर कैम्प में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें आज प्रथम पाली में संगीत, नृत्य, ड्राईंग, पेंटिंग, लेखन कार्य, मेंहदी, नाटक, आदि विधाओं की प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा बच्चों को जानकादी दी गई।

            जिसमें बच्चों उत्साहपूर्वक सभी विधाओं में बढ़चढ़कर भाग लिया। इसके उपरांत द्वितीय पाली में आउटडोर गेम्स जैसे चम्मच दौड़, मटका फोड़, कुर्सी दौड़ में भाग लिए। साथ ही नृत्य, संगीत, क्राफ्ट, ट्वाय मेकिंग, खिलौना, मेंहदी, योग, आदि क्रियाकलाप कराये गये। इस अवसर पर डीएमसी के.सी. नायक, बीईओ आरपी दास, चन्द्रशेखर मिश्रा, समर कैम्प प्रभारी तेजेश शर्मा, सहायक प्रभारी विल्सन थामस, एपीसी अनुप महाड़ीक, संकुल समन्वयक कृष्ण कुमार, कमलेश, प्रशांत, दयालु नेताम सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article