Friday, November 22, 2024

        जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत स्तरीय कार्यों की समीक्षा बैठक ली

        Must read

        जांजगीर-चांपा 15 मई 2024/ जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल कुमार रावटे ने जिला पंचायत सभाकक्ष में जनपद पंचायत स्तरीय कार्यों की समीक्षा बैठक ली। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि श्रमिको को गांव में ही मजदूरी मूलक कार्य और एनआरएलएम, कृषि, सामुदायिक, हितग्राही मूलक कार्यों को प्राथमिकता, ग्रामीण अधोसंरचना के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। तालाब, डबरी एवं अन्य माध्यम से जल संरक्षण के कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।
        जिला पंचायत सीईओ ने कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायकों को सतत रूप से निर्माण एवं विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करने कहा। इसके अलावा सोखता पिट निर्माण, सामुदायिक शौचालय, सेग्रीगेशन शेड, घर घर कचरा कलेकशन, आदर्श ग्राम पंचायत, स्व सहायता समूह गठन, लोकोस एप में एंट्री सतत रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ को निर्माण कार्यों की सतत मॉनिटरिंग एवं समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि हितग्राहियों का आवास समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप संचालक पंचायत अभिमन्यू साहू, उप संचालक समाज कल्याण टीपी भावे, वरिष्ठ लेखा अधिकारी श्री विजय पांडेय, सर्व जनपद पंचायत सीईओ, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एसडीओ, सब इंजीनियर, कार्यक्रम अधिकारी, ब्लॉक कॉर्डिनेटर, तकनीकी सहायक सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article