जांजगीर-चांपा 13 जून 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे ने जनपद पंचायत पामगढ़ की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी केन्द्र एवं मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने पामगढ़ परियोजना अंतर्गत पेण्ड्री आंगनबड़ी केन्द्र में उपस्थित बच्चों से आत्मीय बात-चीत की। उपस्थित कार्यकर्ता से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने समय सीमा के भीतर सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश फील्ड आफिसरों एवं तकनीकी सहायकों को दिए।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रावटे के द्वारा आज मेऊ, बारगाँव, कोसला, पेण्ड्री में चल रहे मनरेगा, अमृत सरोवर के कार्य, सचिव एवं स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर कचरा कलेक्शन, ओडीएफ प्लस, मॉड्यूल गांव, यूजर्स चार्ज, मनरेगा में मजदूर बढ़ाने एवं हॉर्टिकल्चर के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।