जनचौपाल में 55 आवेदन प्राप्त हुए
गरियाबंद 27 फरवरी 2024/ जनचौपाल में कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आये नागरिकों, ग्रामीणजनों की मांग, समस्याओं एवं शिकायतों को सुनकर आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। आज के जनचौपाल में 55 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान नागरिकों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं, मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। जनचौपाल में ग्राम मड़ेली के थानेश्वर साहू ने सेल्समेन एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर नियुक्ति पर स्टे (रोक) लगाने, ग्राम खरखरा की ओम बाई पटेल ने मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम बनगवा के रुपेश कुमार साहू ने मजदूरी की राशि दिलाने, ग्राम गाड़ाघाट के दुष्यंत साहू ने अपूर्ण सीमांकन को पूर्ण कराने, ग्राम नागाबुड़ा की श्यामबाई ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की लंबित राशि का भुगतान कराने, ग्राम अमलीपदर की गीतादेवी ध्रुव ने वारिसान प्रमाण पत्र प्रदान करने, ग्राम पंचायत कोसमी के सरपंच डमेश्वरी ने देवगुड़ी निर्माण की राशि प्रदाय करने, ग्राम द्वारतरा के नोहर सिंह ने वन अधिकार पट्टा प्रदान करने, ग्राम कारीडोंगरी के भुखम सिंह नागेश ने क्षतिपूर्ति की राशि दिलाने, ग्राम परसट्ठी के अमित कुमार साहू ने जमीन का सीमांकन करने एवं हीना साहू ने शौचालय निर्माण की स्वीकृति, ग्राम झिरीपानी, निष्टीगुड़ा एवं झाखरपारा के किसान संघर्ष संघ ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत वंचित 11 ग्रामों का बीमा राशि प्रदाय करने आवेदन प्रस्तुत किये। इस पर जिला पंचायत सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को पात्रता अनुसार लाभान्वित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अविनाश भोई सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।