Sunday, October 19, 2025

            दीपावली पर्व को लेकर कोरबा पुलिस द्वारा डायवर्सन और पार्किंग मैप जारी

            Must read

              5 सेक्टर में यातायात और पुलिस बल के साथ किए गए पुख़्ता इंतज़ाम

              बाइक पेट्रोलिंग से ज़िले के सभी प्रमुख बाज़ारो और रिहायशी क्षेत्र में लगायी गई पुलिस ड्यूटी

              कोरबा। जिले में दिनांक 28.10.2024 -02.11.2024 तक दीपावली त्योहार मनाया जाना है जिसके चलते बाजारों में और भीड़ भाड़ वाले स्थानों में सिद्धार्थ तिवारी भापुसे के निर्देशन पर शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाये जाने के उद्देश्य से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

              जिसमें कोरबा शहर को 5 सेक्टर
              1)कोसाबाड़ी से घंटाघर
              2) घंटाघर से सीएसईबी
              3) सीएसईबी से सुनालिया
              4) सुनालिया से रेलवे क्रॉसिंग
              5)रेलवे क्रॉसिंग से सीतामढ़ी
              में विभाजित कर यातायात बल, नगर सैनिक व वन कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार सभी थाना चौकी क्षेत्र में बाइक पेट्रोलिंग लगाई गई है।

              पुलिस के द्वारा एक मैप जारी किया गया है जिसमें बताया गया है की निम्न डायवर्सन पॉइंट लगाया गया है।

                डॉयवर्सन

              1. ईमलीडुग्गु (गौ माता) तिराहा ।

              2. सीतामणी तिराहा ।

              3. शनि मंदिर तिराहा

              4. राताखार। सर्वमंगला तिराहा ।

              5. अग्रसेन तिराहा |

              6. गुरूघासीदास तिराहा ।

                  पार्किंग

              1. सुनालिया के पास पार्किंग ।

              2. घण्टाघर ओपन थियटर पार्किंग

              3. सीएसईबी ग्राउण्ड पार्किंग |

              4. सुभाष चौक मैदान पार्किंग

              |

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article