Sunday, September 8, 2024

        अनु.जाति विकास प्राधिकरण के संभागायुक्त एवं सदस्य सचिव दो दिवसीय कोरबा प्रवास पर रहे

        Must read

        कोरबा।आयुक्त दुर्ग संभाग एवं सदस्य सचिव अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ सत्यनारायण राठौर दिनांक 27.01.2024 से 28.01.2024 तक दो दिवसीय प्रवास पर कोरबा पहुंचे थे। संभागायुक्त द्वारा अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा विभागीय अधिकारियों से की गई। समीक्षा के दौरान अपूर्ण कार्यों को शत् प्रतिशत शीघ्र पूर्ण कराने हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा को निर्देश दिये।

        इस क्रम में आज दिनांक 28.01.2024 को विकास खण्ड करतला के ग्राम पंचायत कोथारी में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से वर्ष 2019-20 में निर्मित मंगल भवन, वर्ष 2020-21 में निर्मित मुख्य सड़क से रेल्वे फाटक तक सी०सी० रोड निर्माण, वर्ष 2021-22 मे निर्मित छतदार मंच निर्माण, बिन्देश्वर लहरे घर से नारायण भारद्वाज घर तक सी०सी० रोड निर्माण, ग्राम पंचायत पचपेड़ी में निर्मित मंगल भवन, उमेंद घर से बंशी बाड़ी तक सी०सी० रोड निर्माण आदि कार्यों का औचक निरीक्षण किया।

        निरीक्षण के दौरान श्रीकांत कसेर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा, एम०एस० नागेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करतला, नरेन्द्र सरकार अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा करतला, संतोष कुमार नायर उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा करतला राकेश कुमार पैकरा सहायक ग्रेड-02 एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कोरबा आदि उपस्थित थे।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article