अंबिकापुर।संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र ने शुक्रवार को उदयपुर और लखनपुर विकासखंडों के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया है।
मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाने, मृत, अनुपस्थित, स्थानांतरित लोगों के नाम विलोपित किए जाने और संशोधन की कार्यवाही जारी है। पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे संभागायुक्त ने उदयपुर में मतदान केंद्र क्रमांक 230 उदयपुर -1 और मतदान केंद्र क्रमांक 234 डुमरडीह का निरीक्षण किया। इसी तरह लखनपुर में मतदान केंद्र क्रमांक 231 कुंवरपुर, मतदान केंद्र क्रमांक 189, 190 और 191 का भ्रमण किया।
उल्लेखनीय है कि दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य 22 जनवरी 2024 तक किया जायेगा।
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 08 फरवरी 2024 को किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 01 जनवरी 2024 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नये मतदाताओं द्वारा फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है। साथ ही मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित एवं अनुपस्थित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में विलोपित करने सहित संशोधन की कार्यवाही भी जारी है।