राजनांदगांव।जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र के रेंगाकठेरा निवासी अश्वनी चतुर्वेदी की पत्नी ने डोंगरगांव थाना में लिखित शिकायत कराई की उसके पति आए दिन अश्लील गाली गलौच करते हुए मारपीट करता है।कोई समझाता है तो भी नहीं समझता है और उग्र हो जाता है। मामले को गंभीरता से लेते हुए दिनांक 25.09.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अभिषेक मीणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव , अति. पुलिस अधीक्षक,आईयुसीएडब्ल्यु राज. नेहा वर्मा, के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे डोगरगांव पुलिस द्वारा आरोपी पति अश्वनी कुमार चतुर्वेदी आ. प्रेमलाल चतुर्वेदी, उम्र- 27 साल,पता- रेंगाकठेरा,थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव,छ.ग को गिरफ्तार कर धारा- 151/ 107,116 (3) जा.फौ के तहत ईस्त.तैयार कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव के समक्ष पेश किया गया है।
पत्नी की लिखित शिकायत पर पति के विरुद्ध डोंगरगांव पुलिस की त्वरित कार्यवाही
- Advertisement -