Tuesday, February 4, 2025

          डबल इंजन की सरकार ने कॉलोनियों के सीवरेज लाइन के निर्माण के लिए मिले 14 करोड़, गुणवत्ता के साथ काम के लिए निगम में भाजपा जरुरी: भाजपा महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत

          Must read

          भाजपा महापौर प्रत्याशी ने एमपी नगर और शिवाजी नगर में किया जनसम्पर्क, लिया आशीर्वाद


          कोरबा। सोमवार को भाजपा महापौर प्रत्याशी  संजू देवी राजपूत ने महाराणा प्रताप नगर और शिवाजी नगर वार्डों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से भेंट किया।
          इस अवसर पर प्रत्याशी श्रीमती राजपूत ने कहा कि इन कॉलोनी में सबसे बड़ी समस्या सीवरेज लाइन की थी। कांग्रेस की 10 साल की नगर सरकार, 15 साल के विधायक, और सांसद होने के बाद भी इसके लिए कोई ठोस पहल नहीं की गई। विष्णु देव की सरकार बनने के बाद उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के प्रयासों से सीरीज लाइन के निर्माण के लिए 14 करोड़ से अधिक की राशि की स्वीकृति मिली है, दिसंबर में माननीय मुख्यमंत्री ने इस कार्य का भूमिपूजन भी कर दिया है। श्रीमती राजपूत ने कहा कि डबल इंजन सरकार की ताकत का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि सिर्फ दो वार्डो के एक ही कार्य के लिए 14 करोड़ से अधिक की राशि 1 साल के भीतर प्राप्त हुई है। नगर निगम में भाजपा की सरकार बनने से विकास कार्यों की रफ्तार और तेज हो जाएगी।श्रीमती राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार की मंशा है कि यह कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ हो, निर्धारित समय अवधि में पूर्ण हों। और पूरी गुणवत्ता के साथ काम हो। श्रीमती राजपूत ने कहा की जिस तरह करोड़ों की सड़क में घोटाला किया गया, उसी तरह सीवरेज लाइन के निर्माण में किसी तरह का भ्रष्टाचार ना हो इसके लिए जरूरी है की कोरबा नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की नगर सरकार बने।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article