Thursday, September 19, 2024

        डीपीएस एनटीपीसी कोरबा के छात्र प्रशांत ने लगातार दुसरे वर्ष जिले का नाम किया रोशन

        Must read

        कोरबा।डीपीएस एनटीपीसी कोरबा के 5वीं कक्षा के छात्र प्रशांत कुमार ने लगातार द्वितीय वर्ष इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए डीपीएस स्कूल स्तर पर प्रथम स्थान और जोनल स्तर पर 31 वी रैंक हासिल किया है। जबकि रीजनल रैंक 175 और अंतरराष्ट्रीय/विश्वस्तरीय रैंक 191 मिला है। प्रशांत कुमार को प्राप्त रैंक के आधार पर लगातार दुसरे वर्ष उत्कृष्टता का स्वर्ण पदक पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट मिला है और वह पुनः लेवल-2 परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है।

        ज्ञात हो कि ग्राम सिमरी, जिला मधुबनी बिहार के निवासी उक्त छा़त्र के पिता शिवकांत वर्तमान मे सीआईएसएफ यूनिट एनटीपीसी कोरबा मे अधिनस्थ अधिकारी है और माता कल्पना झा गृहणी है, जिनके सार्थक प्रयास से उक्त छात्र ने लगातार दो वर्षो से अपनी श्रेष्टता प्रदर्शित करते हुए विश्वस्तरीय इस परीक्षा मे विद्यालय एवं सीआईएसएफ परिवार का नाम रौशन किया है। साथ ही प्रशांत कुमार का मानना है कि वह कोरबा आने के बाद विद्यालय के प्राचार्य व सीआईएसएफ के अधिकारियों के मोटीवेशन से प्रभावित होकर यथासंभव अच्छा करने का प्रयास कर रहा है यद्यपि इस वर्ष प्रशांत का लक्ष्य इन्टरनेशनल रैंक एक सौ के अन्दर लाना था लेकिन परीक्षा के समय अस्वस्थ होने के कारण वह अपेक्षित रैंक प्राप्त नहीं कर सका जिसके लिए उसे खेद हैं। उक्त सफलता के लिए प्रशांत को विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक व सीआईएसएफ यूनिट कोरबा के अधिकारियों ने शुभकामना दी है।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article