Friday, September 20, 2024

        डॉ मंजुला ने जीता तिहरा खिताब, अपने नाम किया मिसेस कॉन्फिडेंट, टेलेंटेड और इंटेलीजेंट का ताज

        Must read

        पुणे की अखिल भारतीय स्तर की स्पर्धा मिसेज़ इंडिया 2023 में अपनी प्रतिभा साबित कर बनी कोरबा की गौरव।

        कोरबा। चिकित्सा और लोगों की सेवा के लिए पहचानी जाने वाली उर्जानगरी की ऊर्जावान चिकित्सक डॉ मंजुला साहू ने अपनी प्रतिभा से एक बार कोरबा व छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। उन्होंने पुणे में आयोजित अखिल भारतीय स्तर की स्पर्धा मिसेज़ इंडिया 2023 में शिरकत करते हुए मिसेस कॉन्फिडेंट, मिसेस टेलेंटेड और मिसेस इंटेलीजेंट का तिहरा खिताब जीता है। अपनी क्षमताओं और प्रभावशाली व्यक्तित्व को लोहा मनवाते हुए उन्होंने प्रदेश के एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

        कोरबा की गौरव, अगर यह वाक़्य सीएसईबी पश्चिम के विभागीय अस्पताल में पदस्थ प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मंजुला साहू के लिए कहा जाए तो, अतिश्योक्ति न होगा। एक सफल चिकित्सक होने के साथ-साथ वे संवेदनशील समाजसेविका, अंचल की प्रतिष्ठित कवियित्री और साहित्यकार भी हैं। खेलों में अपनी दक्षता साबित कर चुकी डॉ. मंजुला साहू विगत दिनों पुणे में सम्पन्न हुई मिसेज़ इंडिया 2023 प्रतियोगिता में तीन क्राउड अपने नाम करके आई हैं। उन्होंने इस प्रतिस्पर्धा में मिसेस कॉन्फिडेंट, मिसेस इंटेलीजेंट व मिसेस टेलेंटेड का ख़िताब जीता है। एक साथ तीन-तीन खिताब अपने नाम करने वाली डॉक्टर मंजुला साहू कोरबा की प्रथम महिला हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर ये ख़िताब जीते हैं ।इस सफलता पर उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक दृष्टि से हम अपने मस्तिष्क का एक तिहाई हिस्सा ही उपयोग कर पाते हैं। दिन-प्रतिदिन एक ही कार्य करने से यह हिस्सा भी सुप्त होने लगता है। इसलिए हमेशा कुछ नया करते रहने की आदत को बरकरार रखने के लिए उन्होंने इस बार पुणे का यह प्लेटफ़ॉर्म चुना। सत्तावन वर्ष की आयु में उनका यह हौसला सभी उम्रदराज़ महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है। कोरबा की गौरव डॉक्टर मंजुला साहू को उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article