Saturday, November 23, 2024

        डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने स्कूली छात्राओं को साइबर सुरक्षा पर किया जागरूक : सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के टिप्स किए साझा

        Must read

        तराईमाल स्कूल में आयोजित साइबर जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं को दी ऑनलाइन सुरक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी

        जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं के साथ अध्यापकों ने लिया साइबर सुरक्षा की शपथ

        रायगढ़ । एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर साइबर जागरूकता को लेकर नियमित रूप से जिले के विभिन्न थानाक्षेत्र अंतर्गत जागरूकता आयोजित किये जा रहे हैं । इसी कड़ी में आज पूंजीपथरा पुलिस द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तराईमाल में आयोजित सायबर जनजागरूकता कार्यक्रम में साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय, डीएसपी अमन लखीसरानी, थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा, साइबर एक्सपर्ट प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह ने स्कूली छात्राओं को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने छात्राओं को नवीन कानूनों की संक्षित रूप में जानकारी दी गई तथा इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के महत्वपूर्ण टिप्स दिए और ऑनलाइन धोखाधड़ी, हैकिंग, साइबर बुलिंग, यूपीआई फ्रॉड, प्रोफाइल हैकिंग, ट्रेडिंग फ्रॉड आदि के बारे में जानकारी दी। छात्राओं को डेमो देकर सोशल मीडिया प्रोफाइल सुरक्षित रखने हेतु सेटिंग से प्रोफाइल लॉक और प्राइवेसी सेटिंग तथा व्हाट्सएप में टू स्टेप वेरीफिकेशन बताया गया।

        डीएसपी अभिनव ने छात्राओं को ऑनलाइन संपर्क में अनजान लोगों से सावधानी बरतने का सुझाव दिया और बताया कि साइबर अपराध होने पर सजगता दिखायें साइबर हेल्प नंबर1930 या छत्तीसगढ़ पुलिस साइबर पुलिस पोर्टल में शिकायत दर्ज करें, नजदीकी थाने पुलिस से सहायता प्राप्त करें। डीएसपी अभिनव ने छात्राओं को बताया कि डिजिटल युग में जागरूक नागरिक बनना है, ताकि वे इंटरनेट का उपयोग सुरक्षित रूप से कर सकें और किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी का शिकार न बनें।

        थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने छात्राओं को छेड़खानी जैसे घटनाओं को बिना दबाए पुलिस से मदद लेने कहा। पुलिस की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर डायल 112, थाना प्रभारी पूंजीपथरा मोबाइल नंबर की कार्यक्रम के अंत में डीएसपी अभिनव उपाध्याय द्वारा कार्यक्रम में मौजूद, छात्राओं, अध्यापकों और स्थनीय जनप्रतिनिधियों को साइबर फ्रॉड से बचाने 07 बिंदुओं पर साइबर सुरक्षा शपथ दिलाया गया । कार्यक्रम में डीएसपी अभिनव उपाध्याय, डीएसपी अमन लखीसरानी, निरीक्षक राकेश मिश्रा, एएसआई सरस्वती महापात्रे, हेड कांस्टेबल दुर्गेश सिंह, उप सरपंच घनश्याम मालाकार तथा गणमान्य नागरिकों में पितरु मालाकार, श्याम मालाकार, खीरसागर मालाकर, दुलालु बेहरा, छात्राएं एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे ।

        साइबर सुरक्षा थपथ

        मैं अपनी साइबर सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं लेता हूं, जिसके लिए मैं लगातार अपनी सजगता और ज्ञानवर्धन करता रहूंगा।
        (1) मैं किसी भी अज्ञात लिंक पर जिसे मैं अच्छी तरह से नहीं जानता, क्लिक नहीं करूंगा, ना ही अपनी निजी जानकारी उसमें दर्ज करूंगा ।
        (2) गूगल या किसी भी सर्च इंजन पर कोई भी कस्टमर केयर नंबर सीधे सर्च नहीं करूंगा, उनके अधिकृत साइट का ही उपयोग करूंगा ।
        (3) अज्ञात नंबरों से आये वीडियो कॉल नहीं उठाऊंगा ।
        (4) अपने खातों की जानकारी, एटीएम की जानकारी, CVV नंबर, ओटीपी किसी अन्य व्यक्ति से शेयर नहीं करूंगा ।
        (5) एटीएम से रुपए निकलते वक्त अपना पासवर्ड छिपा कर एंट्री करूंगा।
        (6) किसी के द्वारा भय दिखाकर अगर रूपयों की मांग की जाती है, इसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाना या साइबर सेल में दूंगा ।
        (7) मेरे अथवा मेरे मित्र यदि साइबर फ्रॉड या साइबर क्राइम में फंस जाते हैं इसकी सूचना साइबर हेल्प नंबर  1930 या छत्तीसगढ़ पुलिस साइबर पुलिस पोर्टल में दर्ज कराऊंगा अथवा नजदीकी थाने में संपर्क करूंगा । जय हिंद

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article