अंबिकापुर। लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकनाकला से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है।जहां एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पति को पहले नींद की ओवरडोज दवा खिलाकर खाट में हाथ पैर को रस्सी से बांधकर सर में प्लास्टिक डालकर दुपट्टे से घोटा गया,बताया जा रहा 5 साल के बच्ची के सामने उसके पिता की हत्या की गई।
हत्या करने के बाद आरोपी पत्नी ने अपने बच्ची को कहा पापा सो रहे हैं फिर घर को ताला बंद कर दूसरे घर मे आरोपी पत्नी बच्ची को लेकर चले गई।
सुबह हुई हो तो मामले का हुआ खुलासा
5 साल की बच्ची ने अपनी मां की करतूत बताई सबके सामने,सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया
बताया जा रहा आरोपी पत्नी का दूसरे युवक के साथ था प्रेम प्रसंग है जिसके चलते ये खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया।