Wednesday, July 9, 2025

        अपनी प्रतिभा और रणनीति की बदौलत खिलाड़ी पहुंचे जिला स्तर पर, इसी तरह बेहतर प्रदर्शन कर पहुंचे शीर्ष तक – कैबिनेट मंत्री श्री भगत

        Must read

          कैबिनेट मंत्री अमरजीत श्री भगत की गरिमामय उपस्थिति में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ समापन

          जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम रहे विजेता अब संभाग स्तर पर लेंगे हिस्सा

          सरगुजा,अंबिकापुर।कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत की गरिमामय उपस्थिति में मंगलवार को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन हुआ।

          जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के गांधी स्टेडियम में 4 और 5 सितंबर को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 1397 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अब इन खिलाड़ियों में से 16 विभिन्न खेल प्रतियोगिता में प्रथम विजेता रहे खिलाड़ी संभाग स्तर पर हिस्सा लेंगे।


          छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के समापन अवसर पर मंत्री श्री भगत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पहुंचे खिलाड़ी मामूली नहीं है, अपनी प्रतिभा और रणनीति की बदौलत यहां पहुंचे हैं। ये अपने खेल के सूरमा हैं। उन्होंने कहा कि खेल हो या जंग का मैदान, अंतिम बाजी मारने वाला ही विजेता होता है। छत्तीसगढ़ के खेल, संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयास से लोक खेलों की पहचान को जीवंत किया जा रहा है। इस प्रयास को सफल बनाने जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है, जिसके लिए समस्त प्रशासन बधाई के पात्र हैं।

          उन्होंने सभी प्रतिभागियों को भी शुभकामनाएं प्रेषित की और बेहतर प्रदर्शन करते हुए शीर्ष तक पहुंचने हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ तेलघानी बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता, राज्य कृषक कल्याण परिषद के सदस्य संजय गुप्ता, कलेक्टर कुन्दन कुमार, सीईओ जिला पंचायत नूतन कुमार कंवर, अपर कलेक्टर ए एल ध्रुव सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


          जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता के पहले दिन जहां रस्साकशी, लंगड़ी दौड़, 100 मी दौड़, लंबी कूद, रस्सी कूद, पिट्टूल, फुगड़ी, बिल्लस, गिल्ली डंडा, गेड़ी दौड़ का आयोजन हुआ। वहीं समापन दिवस पर खो खो, कबड्डी, संखली, बांटी कंचा, कुश्ती, भौरा की प्रतियोगिता हुई। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया। उल्लेखनीय है कि जिला स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागी ही संभाग स्तर पर होने वाले खेलों में हिस्सा लेंगे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article