स्वैच्छिक अंगदान करने वाले इच्छुक व्यक्ति notto की साईट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं
कोरबा।शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर सौरभ कुमार के मार्गदर्शन मे मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य आधिकारी . डॉ. एस. एन. केशरी के नेतृत्व में जिले में आयुष्मान भवः अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें स्वैच्छिक अंगदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है तथा अंगदान हेतु शपथ दिलाया जा रहा है।
जिले में अभी तक 50 लोगों ने अंगदान हेतु रजिस्ट्रशन करवा लिया है। लोगो को सामु स्वा. केन्द्रो, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स, उपस्वास्थ्य केन्द्र स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा मितानिनों के द्वारा अंगदान के बारे में जागरूक किया जा रहा है, कि वे अपना अंगदान कर सकते है जिससे उनके न रहने पर भी उनके अंग दूसरे को जीवन देकर भी दुनिया में बने रहेंगे ।।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. एन. केशरी ने बताया कि अंगदान को इस प्रकार परिभाषित किया गया है। जब कोई व्यक्ति अपने किसी अंग को कानूनी तौर पर या तो सहमति से जब दाता जीवित हो या मृत्यु के पश्चात् उसके निकटतम रिश्तेदार की सहमति से निकालने की अनुमति देता है। अंगदान के बाद सामान्य प्रत्यारोपणों में किडनी ह्रदय, यकृत, अग्नाशय, ऑत, फेफडे, हड्डियों, अस्थिमज्जा, त्वचा और कार्निया शामिल हैं। यद्यपि कुछ अंग जैसे किडनी और उत्तक जैसे कि यकृत अग्नाशय, फेफड़े और ऑतों का हिस्सा दानकर्ता के जीवित रहते हुए दान किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि स्वैच्छिक अंगदान करने वाले इच्छुक व्यक्ति नोटो की साइटhttps:/notto.mohfw.govt.in में जाकर स्वयं के आधार कार्ड की जानकारी देकर अंगदान हेतु स्वयं को पंजीकृत कर सकते है।
कलेक्टर सौरभ कुमार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस एन केशरी ने जिले के लोगों से अपील किए हैं कि जो भी व्यक्ति अपना स्वैच्छिक अंगदान करने हेतु रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वे नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र जाकर जानकारी प्राप्त कर रजिस्ट्रेशन करवाएँ या स्वयं नोटो की साईट में जाकर शपथ एवं फार्म भरकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जिसके फलस्वरूप मृत्यु उपरांत उनके अंगदान से जरूरतमंद व्यक्तियों की जान बचाई जा सके।