Thursday, July 24, 2025

          बौना कलाकार बना मेले का मुख्य आकर्षण

          Must read

            राजिम। राजिम कुंभ में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले गरियाबंद जिले के लोककला मंच कोसमबुड़ा के एक बौना कलाकार ललित धु्रव उम्र 30 साल लोगों के बीच कौतूहल और आश्चर्य का विषय बना। चर्चा के दौरान बौने कलाकार ने बताया कि वो पिछले चार साल से इस कलामंच से जुड़कर कमेडी करता है।

            उन्होंने बताया कि वह दसवीं तक पढ़ाई किया है। शादी के लिए उत्सुक ललित धु्रव एक सुंदर और अच्छी लड़की की तलाश है भविष्य में वो फिल्मों में भी काम करना चाहता है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article