कोरबा, दर्री :- प्रशासन के द्वारा दर्री तहसील के पुराने कार्यालय प्रेम नगर को शिफ्ट करने के साथ इसे इतवारी बाजार क्षेत्र में संशोधित कराया जा रहा है। काफी समय से लोग पुराने स्थान को जान रहे थे। अचानक परिवर्तन करने और इस बारे में सूचना नहीं देने से लोग भटक रहे थे।
न्यूज अग्रदूत के द्वारा लोगों की परेशानी सार्वजनिक की गई और अधिकारियों के संज्ञान में इस मामले में लाया गया। इसका काफी तेजी से असर हुआ और आनन-फानन में प्रेम नगर स्थित पुराने कार्यालय में स्थान परिवर्तन की सूचना लगाने के साथ खेद व्यक्त किया गया। लोगों से कहा गया है कि अब वे नए तहसील कार्यालय इतवारी बाजार से सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। याद रहे सरकार के द्वारा पिछले वर्ष तहसील की घोषणा की गई थी और अस्थाई रूप से प्रेम नगर में कार्यालय संचालित करने के साथ लोगों को सुविधा देने की कोशिश की जा रही थी।