Sunday, October 19, 2025

            गोल्डन आइलैण्ड मछुआ सहकारी समिति के संचालक मण्डल सदस्यों के निर्वाचन हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी

            Must read

              कोरबा। विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के गोल्डन आइलैण्ड मछुआ सहकारी समिति मर्यादित टिहलीसराई, बरभाठा पं.क्र. 338 हेतु संचालक मण्डल के सदस्यों के निर्वाचन हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत 15 सितम्बर 2025 प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 03ः30 बजे तक नामांकन पत्र समिति कार्यालय में प्रस्तुत किया जाएगा। 22 सितम्बर 2025 को सोसायटी की विशेष साधारण सम्मिलन में प्रातः 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक मतदान एवं मतदान के एक घंटे के बाद समिति कार्यालय में मतगणना आयोजित की जाएगी। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष अन्य सोसायटियों के प्रतिनिधियों के निर्वाचन 27 सितम्बर 2025 को समय 11ः30 बजे से 3ः30 बजे तक समिति कार्यालय में आयोजित की जाएगी। सदस्य निर्वाचन कार्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी के लिए सोसायटी के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते है। समिति के सदस्यों को निर्वाचन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि सहकारी निरीक्षक कार्यालय उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं एच. के. चौहान को गोल्डन आइलैंड मछुआ सहकारी समिति मर्यादित के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article